Minister Attack: सरकार के रवैये से बिफरा अंगरक्षक, बन गया भक्षक,स्वास्थ्य मंत्री पर बरसाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती नेता जी,हालत नाजुक,सीएम समेत अधिकारियों का लगा तांता

0
6

झारसुगुड़ा : सरकार के रवैये से भड़के एक अंगरक्षक ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी है। फायरिंग की घटना के बाद हमले में घायल नब किशोर दास को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। अस्पताल में मुख्यमंत्री समेत आला पुलिस अधिकारी मौजूद है।

पुलिस ने न्यूज़ टुडे से कहा कि ये घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई जब मंत्री जी एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना की खबर लगते ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।मंत्री को इलाज के लिए भुवनेश्वर एयरलिफ्ट किया गया है। 

भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में रिफर किए गए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का इलाज शुरू कर दिया गया है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मंत्री जी को कुछ समय पहले ही यहां एयरलिफ्ट किया गया था। नवीन पटनायक ने मंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के परिजनों से भी बात कर समुचित इलाज़ का भरोसा दिलाया है।  

सीएम पटनायक ने स्वास्थ्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ घटना को लेकर चर्चा की है। एक चश्मदीद वकील राम मोहन राव के मुताबिक ASI पुलिसकर्मी ने मंत्री पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई है। उन्होंने बताया “यह घटना गांधी चौक पर दोपहर करीब 12.30 बजे हुई जब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके बाएं सीने में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CSEB में अडानी का बोल बाला, देश की उच्चतम परिवहन दरों पर कोल परिवहन का ठेका, घटिया कोयला सप्लाई करने पर कंपनी ब्लैक लिस्टेड नहीं, पुराने ठेको की वसूली नहीं, फिर भी ‘भ्रष्टाचार’ का टेंडर

बताते है कि एक जन शिकायत कार्यालय के उद्घाटन पर नब दास मुख्य अतिथि थे। जब कार्यक्रम में उनका स्वागत हो रहा था,तब भीड़ के बीच अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी।  फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है,कुछ लोगो के मुताबिक ASI सरकार के रवैये से नाराज था। उसने कुछ मामलो को लेकर मंत्री से शिकायत की थी,लेकिन कई दिनों से कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: साहसिक कार्य के लिए “माई का लाल” को नहीं मिला कोई पुरस्कार,गणतंत्र दिवस पर तलाशती रही नजरें,इसी शख्स ने खोली हुजूर की आंखें

ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने न्यूज़ टुडे को बताया कि एएसआई गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चलाई है। उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।उधर,क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीजी अरुण बोथरा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे है।

यू-ट्यूब पर हमारे लेटेस्ट वीडियो को देंखे,चैनल को सब्सक्राइब करें: 👇

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नौजवानो की जेब होगी गर्म ? तोल-मोल के बाजार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा दांव..