Congress President Election: कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे ,दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे , बनेंगे प्रस्तावक

0
9

दिल्ली : कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे | दिग्विजय सिंह ने चुनाव से अपने कदम पीछे खींच लिए है | उन्होंने कहा, ”मैं मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सोच भी नहीं सकता हूं.” अब तक की तस्वीरों के मुताबिक, माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में खड़गे का मुकाबला शशि थरूर से हो सकता है | इससे ठीक पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि दिग्विजय सिंह और शशि थरूर नामांकन दाखिल करेंगे | 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई थी | आज 30 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. फ़िलहाल दिग्विजय सिंह के इंकार करने के बाद खड़गे की ताजपोशी तय मानी जा रही है | 

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में चेहरों को लेकर जारी सस्पेंस ख़त्म हो गया है | दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ”वह मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनेंगे. दिग्गी ने कहा , मैंने जीवन भर कांग्रेस का के लिए काम किया है और करता रहूंगा. मैं खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सोच भी नहीं सकता हूं | 

न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक इस बयान से पहले दिग्विजय सिंह ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे और के. सी. वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद सस्पेंस ख़त्म कर दिया | उधर कुर्सी बचाने के चक्कर में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी खड़गे से मुलाकात की है | बताया जाता है कि एक जुटता का सन्देश देने के लिए गहलोत को भी मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनाया गया है |