महासमुंद पुलिस ने अवैध देसी शराब बनाते तीन लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 505 लीटर देसी महुआ शराब जप्त, 50 हजार से ज्यादा है बरामद की गई शराब की कीमत, आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

0
9

रिपोर्टर – अरविंद यादव

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जिला पुलिस लगातार अवैध कार्यों पर कार्रवाई कर रही है | एक बार फिर कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले के सरायपाली थाना पुलिस ने डोगरीपाली गांव के नाला के किनारे देसी महुआ शराब बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है | इनके पास से 50 हजार 500 रूपये की 505 लीटर देसी महुआ शराब जप्त की गई है | पुलिस का छापा उस दौरान पड़ा जब यह तीनों मिलकर देसी महुआ शराब बना रहे थे |

लॉकडाउन के दौरान तीनों ही आरोपी देसी महुआ शराब बनाकर रायगढ़ , उड़ीसा , बलोदा बाजार बेचा करते थे | पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि सरायपाली थाना क्षेत्र के इस गांव में अवैध तरीके से देसी शराब का निर्माण कर आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा है | इसी आधार पर पुलिस ने यहां दबिश दी और आरोपियों को शराब बनाते रंगे हाथ धर दबोचा | छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 505 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया है | आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है |