UP News : विदेश नहीं भाग पाएगी माफिया अतीक की पत्नी, शाइस्ता के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस

0
7

प्रयागराज. UP News : उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब विदेश भी नहीं भाग पाएंगी. शाइस्ता के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है. पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं संस्था ने फर्जी नाम पते से असलहे की तरह पासपोर्ट तो नहीं बनवा लिया था, इसके साथ ही उसके बेटे असद के खिलाफ भी जानकारी जुटाई जा रही है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहली बार किसी हत्या के केस में अति के नामजद हुई हैं.

पुलिस और एसटीएफ को आशंका है कि असद और शाइस्ता परवीन फर्जी नाम पते पर बनवाए गए पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश भागने की कोशिश भी कर सकते हैं. जिसको लेकर पुलिस उन्हें दूसरे देश में जाने से पहले रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करेगी.

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बाद भी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम को घटना को अंजाम देने वाले 5-5 लाख रुपए के इनामी शूटरों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसके अलावा घटना की मुख्य साजिशकर्ता में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन तभी पुलिस पता नहीं लगा सकी है.

बताया जा रहा है कि पुलिस शाइस्ता के साथ उसके तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी कराएगी. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद असद अहमद और शाइस्ता परवीन देश छोड़कर किसी दूसरे देश नहीं जा सकेंगे. जांच एजेंसियों को शक हो रहा है कि शाइस्ता और उसके बेटे ने दूसरे नाम पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया है.

गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है. 25 दिन से फरार शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस फरार शाइस्ता को पकड़ने के लिए जहां उसके ऊपर रखे हुए नाम के राशि बढ़ाकर 50 हज़ार करने के साथ ही उसका पोस्टर जारी करने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस अब शाइस्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाने वाली है.