रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल वेब डेस्क / पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा द्वारा पुलिस की अन्य शाखाओं के सहयोग से मध्यप्रदेश पुलिस के सांख्यकीय आंकड़ों को समाहित कर ”स्टेटिस्टिकल डाटा- 2020” पुस्तक का प्रकाशन किया है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने इस पुस्तक का विमोचन किया। ”स्टेटिस्टिकल डाटा-2020” पुस्तक को इस हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे मध्यप्रदेश पुलिस की बेहतरी व क्षमता संवर्धन के लिए उपयोगी योजनाएं तैयार की जा सके। मध्यप्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण एवं उन्न्यन को ध्यान में रखकर इस पुस्तक को अंतिम रूप दिया गया है।
विमोचन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना अनंत कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध डी श्रीनिवास राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक निजी सुरक्षा एजेंसी एम.एस.शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक योजना योगेश चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान डी.श्रीनिवास वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक संपदा सुनील तिवारी व सहायक पुलिस महानिरीक्षक योजना मनोज केडिया भी मौजूद थे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना अनंत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तैयार हुई इस सांख्यिकी पुस्तक में पुलिस से संबंधित बुनियादी आंकड़े मसलन पुलिस में क्षेत्र के अनुपात में उपलब्ध मानव संसाधन अर्थात आई.जी., डीआईजी, एसपी, सीएसपी, एसडीओपी, सशस्त्र बल इत्यादि की संख्या उपलब्ध है। साथ ही कुल पुलिस थानों की संख्या के साथ-साथ महिला, अजाक, यातायात व सीआईडी थानों की संख्या भी पुस्तक में शामिल की गई है। रेंजवार पुलिस थानों में दर्ज अपराधों की स्थिति सहित मध्यप्रदेश से संबंधित भौगोलिक, प्रशासनिक व सामाजिक सांख्यकीय आंकड़े भी पुस्तक में प्रमुखता से शामिल किए गए हैं।