ओडिशा के कटक में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस , कई यात्री घायल , घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा 

0
7

वेब डेस्क कटक / 

घने कोहरे के कारण ओडिशा के कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आज सुबह सात बजे पटरी से उतर गई है। यह हादसा एक ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने के कारण हुआ। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतरी हैं।  

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रेन चालक/ टीटीई ने पुष्टि की है कि घटना में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे दुर्घटना मेडिकल वैन घटनास्थल के लिए रवाना की गई। जो घटनास्थल पहुंच गई है। राहत एवं बचाव टीम का कहना है कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में 20 यात्री घायल हैं जिसमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एससीबी मेडिकल तॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी खतरे से बाहर हैं।

अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 8 कोचों को नुकसान पहुंचा है | पांच कोच पटरी से उतर गई हैं जबकि 3 कोच ट्रैक से हल्की नीचे लुढ़क गई हैं | इस घटना में किसी मौत की सूचना नहीं है |

वहीँ रेल दुर्घटना पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘कटक में मुंबई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से बहुत दुखी हूं। इस बात की खुशी है कि किसी की जिंदगी नहीं गई। बचाव कार्य जारी है और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’