स्कूल में तेंदुआ , कोरोना संक्रमण को लेकर लगी छुट्टी से बच गई बच्चों की जान , तेंदुए के हमले से लहूलुहान चौकीदार , कड़ी मशक्क्त के बाद आया वन विभाग के कब्जे में , अभिभावकों ने ली राहत की सांस , तस्वीरों में देखिए फिर क्या हुआ स्कूल में  

0
9

हरिद्वार वेब डेस्क / मंगलवार को उत्तराखंड में ऋषिकेश के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब प्राचार्य को सूचना मिली कि स्कूल में मौजूद चौकीदार लहूलुहान है | उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया है | तेंदुआ जंगल में नहीं बल्कि स्कूल के भीतर है | घायल चौकीदार ने उसे कमरे में बंद कर दिया है | फौरन मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई | घटना श्यामपुर स्थित देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की है | 

दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हफ्तेभर तक स्कूल की छुट्टी कर दी गई है | इस बीच कब और कहाँ से यह तेंदुआ स्कूल में दाखिल हो गया , किसी को नहीं पता | चौकीदार ने सुबह जब स्कूल परिसर की लाइट बंद करना शुरू की तब उसे इस बात का एहसास भी नहीं था की वो मौत के मुँह में जा रहा है | बाहर की लाइट बंद करने के बाद चौकीदार क्लास रूम की लाइट बंद करने के लिए भीतर गया | इससे पहले कि वो अगले कमरे में बढ़ पाता , उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया |

 चीखता चिल्लाता चौकीदार जैसे तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रहा | उसकी सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चौकीदार की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में कई वनकर्मी भी घायल हुए | इस तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया था । 

जख्मी साथी को अन्य वनकर्मियों ने एम्स में भर्ती कराया। वहीं, तेंदुए को पकड़ने के लिए डीएफओ देहरादून राजीव धीमान सहित दो एक्सपर्ट चिकित्सक पहुंचे। शाम साढ़े तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आखिरकार शाम पांच बजे ट्रेंकूलाइज कर तेंदुए को शिकंजे में ले लिया गया । 

तेंदुए को पकड़ने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी देहरादून जू के डॉ.राकेश नौटियाल और चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर के सीनियर वेटरनरी ऑफिसर डॉ. अमित ध्यानी ने कड़ी मशक्क्त की । दोनों चिकित्सको ने बड़ी मुश्किल से इस तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया