Lebanon: इस्राइल ने बेरूत में दागी मिसाइलें, हिजबुल्ला के वित्तीय ढांचे खत्म करने के लिए बैंकों को किया तबाह…

0
49

नई दिल्ली: Lebanon: बीते एक साल से ज्यादा समय से इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच, इस्राइल ने एलान किया था कि वह अब लेबनान स्थित हिजबुल्ला के वित्तीय ढांचे पर हमला करेगा और जल्द ही बेरूत सहित लेबनान के विभिन्न हिस्सों में कई लक्ष्यों को निशाना बनाएगा। आखिरकार ऐसा ही हुआ। इस्राइल ने बेरूत और दक्षिणी लेबनान में मिसाइल हमले कर बैंकों को तबाह कर दिया। इस्राइली रक्षा बलों का मानना है कि यह बैंक हिजबुल्ला की मदद कर रही थीं।

इससे पहले इस्राइल ने उत्तरी गाजा में बेत लाहिया पर हमला बोला, जिसमें 73 लोग मारे गए। वहीं, कई और लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है। गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव अभियान चल रहा है।

उत्तरी गाजा में 16 दिनों से जारी इस्राइली सैन्य घेराबंदी के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस क्षेत्र में भोजन, पानी, दवा समेत अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बंद कर दी गई है। आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में हाल के हमले में जान गंवाने वालों के आंकड़ों पर संदेह जताया है। ऑक्सम एक गैर सरकारी संगठन ने दक्षिण गाजा में एक हमले की सूचना दी। इस हमले में खान यूनिस के पास चार इंजीनियरों और श्रमिकों की मौत हो गई।

Weather News: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, 23 तक आने की आशंका, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी….

इससे पहले, इस्राइल ने यहूदी राज्य के उत्तरी क्षेत्र में लेबनानी सशस्त्र समूह द्वारा दागे गए कई रॉकेट बैराजों के जवाब में लेबनान के बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल की पैदल सेना ने लेबनान में ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

इससे पहले इस्राइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाते हुए लेबनान के बेरूत में कई रॉकेट दागे। हाल ही में हिजबुल्ला ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किया। इसके बदले नेतन्याहू ने चेतावनी दी थी कि हिजबुल्ला ने बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा था, ‘हत्या का प्रयास उन्हें या इस्राइल को आतंकवादियों को खत्म करने से नहीं रोकेगा। शनिवार को लेबनान की तरफ से दागे गए दो अन्य ड्रोन को इस्राइली हवाई सुरक्षा ने मार गिराया।’