सूर्यकान्त तिवारी की कर्नाटक पुलिस को भी तलाश , आपराधिक षड़यंत्र और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज , ऐसी हुई धुलाई की दोबारा रुख ही नहीं कर रहा बेंगलुरु पुलिस का , आरोपी को सरंक्षण देने वालो पर ED की नजर , काली करतूतो का हवाला , देखे FIR

0
13

रायपुर / दिल्ली : सैकड़ो करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग करने और IAS और IPS 
अफसरों के साथ कई तरह के अपराधों में शामिल सूर्यकान्त तिवारी की तलाश सिर्फ ED को ही नहीं बल्कि कर्नाटक पुलिस को भी है। बेंगलुरु की एक होटल में सूर्यकान्त तिवारी को हाल ही में धर लिया गया था। कर्नाटक पुलिस और आयकर के अफसरों ने जब होटल के कमरे में धावा बोला तो सूर्यकान्त तिवारी कोई जवाब देने के बजाय बाथरूम में घुस गया। बताया जाता है कि इस बाथरूम में पहले तो उसने अपना मोबाईल तोड़ कर कमोड़ में डाल दिया। फिर फ़्लैश का बटन दबाया। इसी दौरान उसने डायरी के कुछ पन्ने फाड़कर मुँह में डाल लिया।

इधर सूर्यकान्त की हरकतों पर नजर रख रहे अफसरों ने फ़ौरन उसे धर – दबोचा। कर्नाटक पुलिस और IT के अफसरों ने फ़ौरन कमोड से टुटा हुआ मोबाईल अपने कब्जे में लिया। यही नहीं अफसरों ने उसके मुँह और गिरेबान पकड़कर उन कागजो को उगलवाया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद सूर्यकान्त की आवाजें होटल के कमरों में गूंजती रही। 

बताया जाता है कि उसकी चीख – पुकार सुनकर आजू – बाजू कमरे में ठहरे लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन उसकी करतूते सुनकर वापस अपने कमरे में लौट गए। बताया जाता है कि जब सूर्यकान्त तिवारी को होटल के कमरे से लॉबी में लाया गया , तब उसका चाल – चलन , किसी पुतले की तरह नजर आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके  फैले हुए पैर और डगमगाते कदमो को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि कमरे के भीतर सूर्यकान्त के साथ पुलिस ने अच्छे से सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किया है। इसके बाद ही उसे क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर IT अफसरों को सौंपा गया। घटना 12 /7 /2022 की शाम 7 : 30 की बताई जाती है। इसकी शिकायत IT की ओर से की गई थी। 

यह भी बताया जाता है कि सूर्यकान्त तिवारी  ने कमरे में दाखिल पुलिस और IT स्टाफ को मशहूर उद्योगपति अडानी के नाम पर जमकर धौंस दी। उसने मोबाइल नंबर और करीबी जान – पहचान का हवाला देते हुए IT स्टाफ को बात – बात पर धमकाया भी। लेकिन अफसरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उल्टा , सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उसकी काफी अच्छे तरीके से खिदमत की गई। बताया जाता है कि कर्नाटक पुलिस ने मौके का वीडियो भी बनाया है , ताकि सूर्यकान्त के  कारनामे अदालत के संज्ञान में लाए जा सके। गौरतलब है कि ED द्वारा आरोपी को रायपुर लाये जाने के बाद उसने एक शिगूफा छोड़ दावा किया था कि छापेमारी के दौरान अफसरों ने उसकी पिटाई की और उसे छत्तीसगढ़ का ” एकनाथ शिंदे ” बनाने का ऑफर दिया था। 

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक पुलिस इस घटना के आपराधिक दाँव – पेंचो को लेकर सूर्यकान्त से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि आरोपी सूर्यकान्त तिवारी पिता स्व. शशिभूषण तिवारी , निवासी महासमुंद – रायपुर की उसे तलाश है। फिलहाल आरोपी अपने गिरोह समेत फरार बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक ED की टीम फरारी के दौरान उसकी लेंडिंग पर निगाह रखे हुए है। उसकी नजर फरार आरोपी सूर्यकान्त को सरंक्षण देने वाले लोगो पर भी टिकी हुई है। बताया जाता है कि सूर्यकान्त तिवारी जल्द ही ED की गिरफ्त में होगा।