जुलाना: Julana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में कई सीटों पर अभी गिनती जारी है, लेकिन जिस जुलाना सीट पर पूरे देश की नज़र थी, वहां से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट चुनाव जीत गईं हैं. वो शुरुआत से ही बीजेपी कैंडिडेट योगेश कुमार से काफी आगे चल रही थीं. 14 राउंड की गिनती तक वह कई हजार वोट आगे चल रही थीं. विनेश फोगाट सुबह 8 बजे से ही बीजेपी केंडिडेट योगेश कुमार से आगे चल रही थीं. हालांकि, बीच-बीच में उन्हें कुछ हजार वोटों से पीछे होने पड़ा, लेकिन फिर विनेश ने ऐसी बढ़त बनाई की जंग ही जीत ली. 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और विनेश 6000 वोटों से आगे थीं. पहलवाने से सन्यास के बाद विनेश को जुलाना सीट से अहम केंडिडेट माना जा रहा था. क्योंकि यहां उनकी ससुराल भी है.
जुलाना हरियाणा के जींद जिले में आने वाला एक कस्बा है. ये क्षेत्र खासतौर से कृषि के लिए जाना जाता है जहां मुख्य तौर पर गेहूं और गन्ने का उत्पादन होता है. 2011 मे हुए जनगणना के अनुसार जुलाना कस्बे की कुल आबादी 16,570 है. यहां की साक्षरता दर 74.77% थी जो कि राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
अगर बात करें 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तो जुलाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के परमिंदर सिंह ढुल ने बाजी मारी थी, जिनके सामने भाजपा के अमरजीत ढांडा और कांग्रेस के कुलदीप शर्मा चुनावी मैदान में खड़े थे. इसी तरह 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के बीरेंद्र सिंह ढुल ने जीत दर्ज कराई थी. बीरेंद्र सिंह के सामने कांग्रेस पार्टी से कुलदीप शर्मा और बाजपा से अमरजीत ढांडा चुनावी रण में थे.