अब पत्रकार कमल शुक्ला पर पुलिस ने लहराई गिरफ़्तारी की तलवार, छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से पहले पत्रकार प्रजाति लुप्त होने की कगार पर…

0
9

कांकेर /रायपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला ने अपनी गिरफ़्तारी का अंदेशा जताया है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से टेलीफोनिक चर्चा में कमल शुक्ला ने बताया कि उनकी गिरफ़्तारी किए जाने को लेकर स्थानीय पुलिस जबरदस्त दबाव बना रही है।

उन्होंने बताया कि बस्तर के तत्कालीन आईजी रहे एसआरपी कल्लूरी ने वर्ष 2018 में उनसे जान का खतरा जताया था। इस बाबत पुलिस अधिकारी ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक पुलिस ने “साहब” के दबाव में बगैर जाँच किए उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी।

हालाँकि वे इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए स्थानीय अदालत गए थे। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। पत्रकार कमल शुक्ला ने हैरानी जताई कि उनकी ख़बरों से कैसे एक प्रभावशील वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जान खतरे में बन आई ,वे आज तक इसे नहीं समझ पाए। फिलहाल तो वे चार साल पुराने इस मामले को लेकर दो-चार हो रहे है। न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने मामले की जानकारी के लिए स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।