Site icon News Today Chhattisgarh

J&K Encounter: कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में एक आतंकी ढेर, बांदीपोरा में भी मारा गया दशतगर्द, सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा: J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा है कि मुठभेड़ लोलाब के जंगलों में हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हैं। पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। स्थानीय पुलिस भी मोर्चे पर डटी है।

बताया जाता है कि मंगलवार को सुरक्षाबलों को चूंटवाड़ी इलाके में आतंकियों के संदिग्ध मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 28 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान जंगल में मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, गोलीबारी में सेना का एक जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और ऑपरेशन जारी है।

Chhath Puja 2024: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, जानें मुहूर्त, महत्व और नियम समेत जरूरी बातें

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक और आतंकी हमले की घटना सामने आई थी, जब आतंकियों ने संडे बाजार के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं ने न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि पर्यटकों और व्यापारियों में भी डर और अनिश्चितता का माहौल बना दिया है। सुरक्षा बलों द्वारा इन हमलों से निपटने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई हैं।

Exit mobile version