Site icon News Today Chhattisgarh

Chhath Puja 2024: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, जानें मुहूर्त, महत्व और नियम समेत जरूरी बातें

Chhath Puja 2024 Kharna: कल नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 6 नवंबर को छठ का दूसरा दिन है जिसे खरना कहा जाता है. इस दिन से व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत करते हैं. साथ ही इस दिन छठ का विशेष प्रसाद बनाया जाता है. आइए जानते हैं खरना के नियम, महत्व समेत जरूरी बातें…

छठ खरना 2024 तिथि
कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर छठ का दूसरा दिन यानी खरना होता है. पंचांग के अनुसार इस तिथि की शुरुआत 6 नवंबर को 12:16 AM पर हो गई है. वहीं, इसका समापन गुरुवार को 12:41 AM पर होगा. ऐसे में पंचमी तिथि 6 नवंबर को रहेगी. इसी दिन शाम से 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत होती है.

छत्तीसगढ़ क्रेडा में नई पॉलिसी के तहत 400 नए युवाओं को रोजगार का अवसर, दागी ठेकेदारों की छुटटी करने की तैयारी…..   

खरना 2024 का मुहूर्त

सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर.
सूर्यास्त: शाम 5 बजकर 41 मिनट पर.

बन रहा ये शुभ योग
ज्योतिष के अनुसार खरना के दिन सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है. ये योग प्रात:काल से लेकर सुबह 10 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

खरना का महत्व
खरना करने का अर्थ होता है बनाए गए प्रसाद को पहले छठी मैया को भोग लगाना और फिर ग्रहण करना. इस दिन चावल, दूध, गुड़ की खीर और रोटी बनाई जाती है. इसके बाद संध्याकाल में शुभ मुहूर्त में व्रती खरना करती हैं. खरना के दिन छठी मैया की पूजा-उपासना करने का विधान है. ये व्रत भगवान के प्रति समर्पण और भक्ति का प्रतीक होता है.

खरना के नियम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version