छत्तीसगढ़ में सुबह से जारी IT की रेड अब सिमटने की कगार पर, आज की छापेमारी में बरामद माल के खुलासे पर लोगो की निगाहे

0
14

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से जारी IT की रेड अब सिमटने की तैयारी में है। आज तड़के IT ने राज्य के लगभग आधा दर्जन जिलों के कई ठिकानो में एक साथ दबिश दी थी। उसने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में दर्जन भर से ज्यादा ठिकानो पर डेरा डाला था।

सूत्रों के मुताबिक IT की इस छापेमारी में नगदी के अलावा बड़े पैमाने पर निवेश से जुड़े दस्तावेज सीज किये गए है। कुछ स्थानों पर सट्टे और विभिन्न एप के जरिये खेले गए दाव में लगाई गई रकम का ब्यौरा भी कुछ कारोबारियों के ठिकानो से बरामद हुआ है। 

बताया जाता है कि एक दो को छोड़ शेष सभी ठिकानों से IT की टीम अपनी आज की कार्यवाही ख़त्म करने में जुटी है। संदेहियों के ठिकानो से बड़े पैमाने पर लूज पेपर और फाइल IT के अफसर अपने कब्जे में लेते देखे गए। उनके CA भी संदेहियों के साथ विचार विमर्श करते नजर आये।

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आज हुई छापेमारी में बरामद सामग्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि इस CBDT जल्द ही इसका खुलासा करेगी। 

रायपुर में आज IT ने स्वर्ण भूमि कॉलोनी, गोल्डन स्काई, आनंदम सिटी और लॉ विस्टा में छापेमारी कर कोल कारोबारी राम गोपाल अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, गजानन और रिंकू सिंह के ठिकानो पर दबिश दी। रायगढ़ में NR इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल और कोल कारोबारी राकेश शर्मा के ठिकानो पर कार्यवाही की। बिलासपुर और कोरबा में भी कोल कारोबारियों के ठिकानो में छापो की खबर है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर कार्यवाही जारी रहेगी।