फिर बढ़ी आई पी एस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह की मुश्किलें , 6 महीने बढ़ाई निलंबन की अवधि

0
10

ब्यूरो रिपोर्ट 

रायपुर। आई पी एस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को तगड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश की छत्तीसगढ़ सरकार ने मुकेश गुप्ता और रजनीश सिंह की निलंबन अवधि 6 महीने और बढ़ा दी है। इससे पहले सरकार ने अगस्त 2019 में दोनों अधिकारियों निलंबन अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई थी जो फरवरी में खत्म होने वाली थी । लेकिन सरकार ने निलंबन अवधि खत्म होने से पहले ही दोनों अधिकारियों की निलंबन अवधि को 6 माह बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर नान घोटाले के दौरान अधिकारियों पर दोनों ही अफसरों द्वारा जल संसाधन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने,फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर उसका उपयोग करने,अपराधिक षड्यंत्र रचने सहित फोन टेपिंग करने का आरोप है। अपने कार्यकाल के दौरान दोनों ही अफसरों ने 200 से ज्यादा भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की थी इनमें से अधिकांश मामलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके साथ ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत शामिल है। दोनों मामले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन डीजी मुकेश गुप्ता, एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले में जांच लगातार जारी है।