IPL: 3 घातक गेंदबाज जो मुंबई इंडियंस की टीम को बना देंगे बेहद खतरनाक, Mega Auction में खरीदेंगी नीता अंबानी!

0
57

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बार कुल 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला इन 2 दिनों में होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को 1574 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट को घटाकर 574 कर दिया जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं. सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ी टॉप आधार मूल्य ब्रैकेट’ में हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को अपनी टीम में रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खतरनाक गेंदबाजों को खरीदना चाहेगी. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 गेंदबाजों पर:

  1. ट्रेंट बोल्ट
    ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिलीज कर दिया. ट्रेंट बोल्ट अब 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. मुंबई इंडियंस की टीम हर हाल में इस खतरनाक तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी. ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर हैं, इसके अलावा डेथ ओवरों में भी वह बहुत घातक साबित होते हैं. ट्रेंट बोल्ट इससे पहले भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. ट्रेंट बोल्ट ने साल 2020 के सीजन में 25 विकेट लेकर मुंबई को 5वीं बार खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था.
  2. मिचेल स्टार्क
    दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क को मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है. वानखेड़े स्टेडियम की पिच के हालात मिचेल स्टार्क की बॉलिंग के लिए मददगार साबित होंगे, जिससे टीम को फायदा मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट के होने से मुंबई इंडियंस का बॉलिंग अटैक बेहद घातक हो जाएगा. मिचेल स्टार्क के लिए मुंबई इंडियंस की टीम पानी की तरह पैसा बहा सकती है.
  3. युजवेंद्र चहल
    पिछले कई आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर के लिए तरस रही है. मुंबई इंडियंस की टीम में इसी कमी को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पूरा कर सकते हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल अभी तक सबसे ज्यादा 205 विकेट हासिल कर चुके हैं. युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल इससे पहले भी साल 2011 से लेकर 2013 के बीच मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इस स्पिनर का रिकॉर्ड बेहतरीन है और वो अहम मौके पर चमत्कार करने की काबिलियत रखते हैं. अब देखना होगा कि मुंबई को नीलामी के दौरान चहल को खरीदने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी होगी.

मुंबई के पर्स में कुल इतने पैसे
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रुपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16.35 करोड़ रुपये, कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16.30 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 5 टॉप प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद इनके पर्स में 45 करोड़ रुपये ही बचे हैं, जिसे उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान सोच समझकर खर्च करना होगा. मुंबई इंडियंस के लिए इन 3 खिलाड़ियों को खरीदना आसान नहीं होगा.