IPL 2022: आरसीबी ने राजस्थान पर चार विकेट से दर्ज की जीत, दिनेश कार्तिक ने अंत में आकर पलटा मैच का रुख

0
7

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। राजस्थान ने बेंगलुरु को 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने आखिरी में जाकर पार कर लिया। आरसीबी ने राजस्थान पर चार विकेट से जीत दर्ज की, आखिर में हर्षल पटेल ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। एक मौके पर पिछड़ रही आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने कमाल किया और मैच को फिनिश करके ही वापस लौटे। दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया और अंत में आकर गेम का पूरा रुख पलट दिया।

इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। राजस्थान ने जोस बटलर की 70 रनों की पारी के दमपर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन ये भी कम पड़ गया और अंत में जीत आरसीबी की हुई। आरसीबी ने 20वें ओवर में जाकर इस मैच को जीता।

IPL 2022 RCB Vs PBKS: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही, 14 बॉल में ठोके 32 रन,  शतक से चूक गए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस - Dinesh karthik batting vs Punjab  kings Faf

बेंगलुरु को ज़बरदस्त शुरुआत मिली, कप्तान फाफ और अनुज रावत की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 55-1 से सीधा 62 पर 4 के स्कोर पर पहुंच गई। राजस्थान के लिए इस दौरान युजवेंद्र चहल ने कमाल किया और अपनी पुरानी टीम को जबरदस्त झटके दिए।

Dinesh Karthik ने MOM का खिताब मिलने के बाद कह दी बड़ी बात

आरसीबी के लिए असली कमाल शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने किया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अटैकिंग गेम जारी रखा और राजस्थान रॉयल्स के बॉलर्स पर प्रहार किया. शहबाज ने 26 बॉल में 45 रन बनाए। अपनी पारी में शहबाज़ ने 3 छक्के, 4 चौके जमाए। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फिनिशर बनकर उभरे, दिनेश ने 23 बॉल में 44 रन बनाए और अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी।