IPL 2022: हैदराबाद को 67 रनों से हरा कर प्लेऑफ के और करीब पहुँची बैंगलोर की टीम

0
9

नई दिल्ली। IPL 2022 के 54वें मुकाबले में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। आरसीबी ने इस मैच को 67 रनों से अपने नाम किया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 192 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई।

इस मैच का टॉस आरसीबी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन ये फैसला खराब साबित हुआ और विराट कोहली मैच की पहली गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटिदार (48) ने 100 रनों से ऊपर की साझेदारी की। अंत में फाफ 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और अंत में आकर दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन बना दिए। कार्तिक ने आखिरी ओवर में तीन छक्के भी लगाए।

आईपीएल 2022 की लीग टेबल में आरसीबी 11 मैचों में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 10 मैचों में 10 ही अंकों के साथ छठे पायदान पर है। कल टॉप चार में अपनी जगह मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमों का जीतना जरूरी था। वहीं दोनों टीमों को दिल्ली कैपिटल्स से तगड़ी टक्कर मिल रही है।