स्पोर्ट्स डेस्क / रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन-12 का 20वां मुकाबला रविवार शाम 4 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा | आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभी तक हर दांव उल्टा पड़ा है | विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे अनुभवी खिलाडियों के रहने के बावजूद टीम को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है वो भी ऐसी जहां प्रतिस्पर्धा की कमी साफ देखी जा सकती थी | अपने पिछले मैच में शुक्रवार को उसने पहली बार इस सीजन में 200 का आंकड़ा पार किया और लग रहा था कि टीम पहली जीत की राह पर बढ़ती दिख रही है , लेकिन आंद्रे रसेल नाम के तूफान ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया |
किस्मत और नाकामी से लड़ रहे दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली की यह टीम आज शाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेगी | बेंगलुरु और दिल्ली लगभग एक जैसी ही स्थिति में हैं | अंतर यह है कि दिल्ली के हिस्से किसी तरह दो जीत आ चुकी है | तो यह शायद बेंगलुरु के लिए इस संस्करण में जीत का खाता खोलने का सबसे सही मौका है | वहीं दिल्ली के लिए भी यह जीत की राह पर लौटने का सुनहरा अवसर है | यह मैच बेंगलुरु के घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा |
विराट कोहली की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है | युजवेंद्र चहल और पवन नेगी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जिसने रन नहीं लुटाये है | कोहली की चिंता अपने गेंदबाजों को लय में लाने की होगी क्योंकि दिल्ली के पास ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जो तूफान खड़ा कर सकते हैं | वहीँ दिल्ली भी इस मैच में अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त खाकर आ रही है | हैदराबाद के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने निराश किया था | गलत शॉट सेलेक्शन के कारण दिल्ली ने अहम समय पर अहम विकेट गंवाए थे | दिल्ली भी इस मैच में जीत दर्ज कर लय में आना चाहेगी |