महंगाई की मार: एलपीजी सिलेंडर के दाम में 250 रुपये का हुआ इजाफा, जानें अपने शहर का नया रेट

0
10

देशभर में महंगाई की मार लगातार जारी है। आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि यह वृद्धि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई है। वहीं इस बीच घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिली हुई है। क्योंकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

LPG Cylinder Price: Domestic LPG Price Hiked By Rs 25 Per Cylinder To Cost  Rs 819 In New Delhi - LPG Cylinder Price: एक बार फिर बढ़ गए रसोई गैस  सिलेंडर के

बीते दो माह में 19 किलो के व्यावसायिक रसोई गैस के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। इससे पहले एक मार्च को इनके दाम 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर नौ रुपये घटाए गए। एक मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये में मिलता था, जो 22 मार्च को 9 रुपये घटकर 2003 रु. का हो गया था, लेकिन आज से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 2253 रुपये का हो गया।

बता दें कि लंबे अरसे के बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई थी। 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

LPG Cylinder Price News: cooking gas cylinder price hiked sharply from 10  February 2020 - LPG Cylinder Price: रसोई गैस की कीमतों में हुई भारी  बढ़ोत्‍तरी, 5 साल में सबसे अधिक बढ़े दाम

अब आज से दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब यह 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में अब इसी सिलेंडर के लिये 2138 रुपये की बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे।

बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। 1 अप्रैल को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम 2 फीसदी से बढ़ाकर 1,12,925 किलोलीटर हो गई है। पहले यह 1,10, 666 रुपये किलोलीटर थी। वहीं, नई दरें 15 अप्रैल 2022 को लागू होंगी।