रिपोर्टर रफीक खांन
*सुकमा – उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले में दो नव निर्मित धान केंद्रों का शुभारंभ कर जिले के कृषकों का उत्साह और बढ़ा दिया । श्री लखमा ने सुकमा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम केरलापाल और छिंदगढ़ ब्लॉक में ग्राम नेतानार में नवीन धान केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने केरलापल स्थित धान खरीदी केंद्र में कांटा-बांट की पूजा अर्चना कर दो महिने तक चलने वाले राज्य सरकार की किसान हितैषी महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत की ।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने धान उपार्जन केन्द्रों के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। केरलापाल और नेतानार क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा धान उपार्जन के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए यहां धान खरीदी केन्द्रों की मांग की गई थी । जिसे पूरा करते हुए खुशी हो रही है। श्री लखमा ने इन धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना के लिए क्षेत्रीय किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
श्री लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों की सहुलियत और समृद्धि के लिए कार्य कर रही है। केरलापाल और नेतानार में धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना किसानों की सहुलियत के लिए की गई है । इसके साथ ही कोंटा विकास खण्ड के एर्राबोर में भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और स्थानों पर भी धान खरीदी केन्द्र स्थापित किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि पहले स्थापित केन्द्रों में किसानों की अधिक संख्या के कारण अधिक भीड़ लगती थी । और किसानों को कई बार अपना धान बेचने के लिए दिन-दिन भर भूखे-प्यासे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। नए धान खरीदी केन्द्रों की स्थापना से अंदरुनी क्षेत्रों के किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम वासियों को नवीन धान उपार्जन केंद्र के शुभारम्भ पर बधाई देते हुए । अधिक मात्रा में धान बेचने को प्रेरित किया । ताकि शासन द्वारा दिए जा रहे समर्थन मूल्य का लाभ हर किसान तक पहुंच सके ।
श्री लखमा ने कहा कि देश में कोरोना की विकट प्रस्थिति में भी शासन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है । ताकि किसानों को उनके मेहनत का सही दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आने के पहले दिन से ही हो गई थी । जब किसानों का कर्ज माफ किया गया था। इसके साथ ही श्री भूपेश बघेल की सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का अपना वादा भी पूरा किया। इसमें अड़चनें भी लगाई गईं । लेकिन किसान हित में काम करने को प्रतिबद्ध इस सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान का अधिक मूल्य प्रदाय किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद जरुरी हैं । और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तुमुकपाल तक पक्की सड़क के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है । वहीं कोकराल से पुसपाल तक पक्की सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए बनाए गए धान खरीदी केन्द्रों मे सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे किसानों को यहां किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने ग्रामीणों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हाट-बाजार क्लीनिक योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि । इस योजना के तहत कई प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में न प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और न ही संसाधन की। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वे बस्तर संभाग मुख्यालय में स्थापित शासकीय महारानी अस्पताल में जन्म लेने के बाद शासकीय बस्तर हाईस्कूल में अध्ययन करने के बाद आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवली बाई ने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केएल धु्रव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री नभ एल इस्माईल सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
किसानों को नहीं होगी परेशानी
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है, साथ ही धान के रकबे में भी 12.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिसे देखते हुए सुकमा में तीन नए धान उपार्जन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। एर्राबोर, केरलापाल और नेतानार में नवीन धान खरीदी केंद्र बनाए गए है जहां खरीदी हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि धान बेचने आए किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु कृषकों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
केरलापाल में धान उपार्जन केन्द्र के खुलने से 9 गांवों के किसानों को होगी सहूलियत
केरलापाल ग्राम पंचायत अन्तर्गत 9 ग्राम आते हैं, जहां के कृषकों को विगत वर्ष तक अपना धान बेचने के लिए 20 किलोमीटर दूर सुकमा जाना पड़ता था। किन्तु अब स्थानीय तौर पर धान खरीदी केंद्र खुल जाने से उन ग्रामीणों को सहूलियत होगी। केरलापाल धान उपार्जन केन्द्र में कोयाबेकुर, गोलोबेकुर, कुड़केल, रामाराम, पोंगाभेज्जी, फूलबगड़ी, चिकपाल, सिरसट्टी तथा केरलापाल ग्राम के 689 पंजीकृत किसान अपना धान विक्रय करेंगे।
नेतानार धान उपार्जन केन्द्र में सात गांव के किसान विक्रय करेंगे अपना धान
नेतानार धान उपार्जन केन्द्र में नेतानार, तालनार, किकिरपाल, ओलेर, जंगमपाल, सीतापाल और तुमुकपाल के 476 किसान अपना धान विक्रय करेंगे। ये सभी किसान पहले कोडरीपाल धान उपार्जन केन्द्र में अपना धान विक्रय करते थे।