इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण से भारतीयों की मौत सर्वाधिक, ब्रिटेन सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित समूहों में भारतीय समुदाय को किया शामिल, पीड़ितों का रो- रो कर बुरा हाल, कर रहे है वतन वापसी की मांग 

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / इंग्लैंड में सबसे ज्यादा प्रभावित समूहों में भारतीय समुदाय शामिल है | बताया जा रहा है कि बड़ी तादाद में भारतीयों को संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है | कई की मौत हो चुकी है, तो सैकड़ो अस्पताल में भर्ती है|जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन सरकार ने भारतीय समुदाय को कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले समूहों में शामिल किया है।इंग्लैंड के अस्पतालों में कोविड-19 की वजह से हुई मौतों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) इंग्लैंड के आंकड़े बताते हैं कि 17 अप्रैल तक अस्पतालों में कोरोना वायरस से मरने वाले 13,918 रोगियों में 16.2 प्रतिशत मरीज अश्वेत समुदाय, एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय (बीएएमई) पृष्ठभूमि के थे जिनमें भारतीय मूल के लोगों की संख्या तीन प्रतिशत है। इसके बाद कैरीबियाई समुदाय दूसरा सबसे बड़े प्रभावित जातीय समूह है। उधर सैकड़ो भारतीय परिवारों ने स्वदेश वापसी की मांग की है | लेकिन हवाई सेवाएं बंद होने से उनके अरमानो पर पानी फिर गया है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 2 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, एम्स के डाक्टरों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज, अब प्रदेश में सिर्फ 8 मरीज संक्रमित 

उधर पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 84 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 26 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि सात लाख 17 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 47 हजार को पार कर गई है और आठ लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।