IPL 2020 से ‘टबर्नेटर’ हरभजन का हटना चर्चा में, उनके दोस्त ने बताई असली वजह

0
5

दिल्ली / सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर होने की खबरे सुर्ख़ियों में रही | इसके बाद ‘टबर्नेटर’ हरभजन सिंह के इंडियन प्रीमियर लीग से हटने की खबरों ने इसके उत्साह को कम कर दिया है | वे आईपीएल से बाहर होने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं | हरभजन सिंह ने अपने फैसले के बारे में चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन को बता दिया है |

हालाँकि हरभजन सिंह ने इसका जो कारण बताया है, वो किसी के गले नहीं उतर रहा है | हरभजन ने कहा कि उनके लिए इस समय पत्नी गीता और चार साल की बेटी हिनाया सहित अपने परिवार को समय देना महत्वपूर्ण था | हरभजन ने कहा, ‘मैं केवल यह कहूंगा कि ऐसा भी समय होता हैं जब खेल से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देनी होती है. मेरा ध्यान अभी मेरे परिवार पर है, लेकिन हां मेरा दिल अपनी टीम के साथ यूएई में रहेगा |’ जबकि हरभजन के दोस्त ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ‘यह चेन्नई के दल में कोविड-19 मामलों के बारे में नहीं हैं | लेकिन अगर आपकी पत्नी और बच्चे तीन महीने तक भारत में रहते हैं, तो आपका दिमाग भटकेगा और आप पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकेंगे. ऐसे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको दो करोड़ या 20 करोड़ रुपये मिलते हैं | प्राथमिकता की सूची में पैसा काफी पीछे है |’ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कोविड -19 से बचने के लिए हरभजन ने आईपीएल 2020 से बाहर रहना ही मुनासिब समझा है |

ये भी पढ़े :देश में कोरोना होने लगा बेकाबू , कई राज्यों की हालत गंभीर , अस्पताल में मरीजों के लिए नो एंट्री , बेड फूल , आईसीयू फूल , हर मिनट 57 से ज्यादा नए मामले और हर घंटे 45 से ज्यादा मौतें, कैसे काबू होगा कोरोना?

उधर सीएसके इस स्पिनर की जगह किस गेंदबाज को टीम में शामिल करेगी यह देखना गौरतलब होगा | हालाँकि हरभजन जैसा अनुभवी खिलाडी और ऑफ स्पिनर उसे मिल पाना कठिन है | फिर भी CSK के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मौजूद है | इसमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटेनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं | ऐसे में CSK हरभजन की भरपाई की हर संभव कोशिश करेगी |