रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे दौर के मतदान की तिथि करीब आते ही सट्टा बाजार भी गर्म है। यहां रायपुर संसदीय सीट का भाव तोल-मोल कर लगाया जा रहा है। खाईवालों ने बृजमोहन अग्रवाल बनाम विकास उपाध्याय को मिलने वाले वोटों का आंकलन शुरू कर दिया है। इसके लिए सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक समीकरणों को ध्यान में रखकर सट्टा बाजार में बड़ा दांव खेला गया है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ बीजेपी नेता और मौजूदा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर 1 रुपए के 5 रूपए पर दांव लगने लगा है। लेकिन इसमें संभावित वोटों की संख्या पर बोली अनिवार्य की गई है , जबकि विकास उपाध्याय की जीत का बाजार भाव 1 रुपए के एवज में 100 रूपए का चुकारा सुनिश्चित बताया जा रहा है। बताते हैं कि सटोरियों के भाव खोलते ही दांव लगाने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। चुनाव आयोग और पुलिस के सट्टा बाजार पर लगाम लगाने की कोशिशों के बावजूद रोजाना नए-नए दांव लग रहे हैं।
उधर रायपुर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे हैं। उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत और उसके अंतर को जनता का फैसला बताया है। बृजमोहन ने कहा कि वे भविष्यवक्ता नहीं हैं , लेकिन जीत के करीब हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की सेवा का भरपूर मौका उन्हें मिला है , अब केन्द्र में बीजेपी सरकार को सशक्त बनाने में जुटेंगे। बृजमोहन अग्रवाल के मुताबिक पार्टी का फैसला शिरोधार्य है , वे तो सैनिक की भांति जहां कहा जाता है , वहां के मैदान में डट जाते है , और क्या कहा वरिष्ठ बीजेपी नेता ने , सुनिए वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव के साथ , देखें वीडियो…