मैं बल्ला नहीं बल्कि देश की खातिर बंदूक उठा लूंगा, माटीपुत्र क्रिकेटर हरभजन सिंह भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी पर, कहा – भारत के लिए, जरा जबान संभाल के

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / POK पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के कश्मीरी राग पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का खून खौल गया है | दरअसल नेता बनने के चक्कर में शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया था | यहाँ पहुंचने पर उन्होंने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा | आफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर आपत्तिजनक बयानबाजी भी की और भारत देश को कोसा | शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है | सबसे पहले आफरीदी को गौतम गंभीर ने लताड़ा | इसके बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी आफरीदी को आड़े हाथों लिया है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ जहर उगलने पर हरभजन सिंह ने शाहिद आफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है | हरभजन सिंह ने ललकारते हुए कहा कि ‘आज या कल, अगर मेरे देश को कहीं भी मेरी जरूरत है, भले ही सीमा पर, मैं अपने देश की खातिर बंदूक उठाने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा | उन्होंने कहा कि ‘आफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं |’ शाहिद आफरीदी पर आड़े हाथों लेते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद आफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है | इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

हरभजन सिंह ने कहा कि मैं इस देश में पैदा हुआ और इस देश में मरूंगा |मैंने अपने देश के लिए 20 साल से क्रिकेट खेला है और भारत के लिए कई मैच जीते हैं | कोई यह नहीं कह सकता कि मैंने अपने देश के खिलाफ कुछ भी किया है |

‘हरभजन सिंह ने कहा, ‘शाहिद आफरीदी ने पीओके में अपनी नाराजगी के साथ सारी हदें पार कर दी हैं | ईमानदार से कहूं तो शाहिद आफरीदी ने हमें अपने फाउंडेशन के लिए दान की अपील करने के लिए कहा था | इंसानियत के लिए हमने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए ऐसा किया |

हरभजन सिंह ने कहा, ‘शाहिद आफरीदी के साथ उनके संबंध का चैप्टर अब बंद हो गया है | एक व्यक्ति ने मुझे मानवता के लिए अपील करने के लिए कहा, और मैंने अपना काम किया | अब मेरा यहां से किसी भी शाहिद आफरीदी के साथ कोई संबंध नहीं है |’ मुझे बस इतना कहना है कि शाहिद आफरीदी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमारे देश के खिलाफ उसे घटिया बोलने का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपने देश में ही रहना चाहिए |’

दरअसल कुछ दिनों पूर्व हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी, जिसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया था |