गोरखपुर वेब डेस्क / दुबई में रहने वाले एक भारतीय युवक ने गोरखपुर फोन किया और पत्नी से बात करते -करते अचानक फांसी लगा ली | उसकी पत्नी चीखते चिल्लाते रही लेकिन उसके पति ने उसकी एक न सुनी | यह हैरान करने वाला मामला सामने आते ही पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया ।
दुबई से वाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल करके पिपरौली कस्बे के युवक तफसीर ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाते हुए फंदा तैयार किया | इससे पहले की वो कुछ समझ पाते तफ़्सीर ने उसी फंदे को गले में डालकर खुदकुशी कर ली।उसकी पत्नी फोन पर ही उससे मिन्नतें करती रही लेकिन युवक पर उसका कोई असर नहीं हुआ।
तफ़्सीर के इस कदम से परिवार के लोग सदमे में है |परिवार के लोगों ने दुबई से शव को भारत मंगाने का इंतजाम करने के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, पिपरौली कस्बे के स्व. मोहम्मद मोबिन के 27 वर्षीय पुत्र तफसीर आलम का मई 2019 में निकाह हुआ था। सात माह पहले तफसीर सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी करने गया था।
तफसीर ने दुबई से ही वीडियो कॉल की और घरवालों से बातचीत करने लगा । परिवार के लोगों के मुताबिक, तफसीर ने बताया कि कामकाज अच्छा नहीं चल रहा है और वह परेशान है। उसे परिवार के लोग ढांढस बंधाने लगे। इस बीच तफसीर अचानक उठकर रस्सी से फंदा तैयार करने लगा। यह देख परिवार के लोग दंग रह गए। वे वीडियो कॉल पर ही उसे समझाते रहे लेकिन तफसीर ने उनकी एक नहीं सुनी। फिर फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। यह देखकर घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़े : 17 दिनों से बारातियों की खातिरदारी कर रहे लड़की पक्ष के लोगो की टूटी कमर, शादी में आए मेहमान फंसे, लॉक डाउन के वजह से मेहमान नवाजी में जमा पूंजी खर्च, शादी स्थगित होने के बावजूद बरातियों का डेरा
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिवार के लोगों ने बताया कि तफसीर कुछ दिनों से अवसाद में था। इस घटना की जानकारी पिपरौली के चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह को दी गई है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि दुबई में रह रहे युवक की खुदकुशी की सूचना मिली है। इस बाबद वैधानिक कार्यवाई की जा रही है |