रायपुर / रायपुर में VIP रोड स्थित क़्वींस क्लब में लॉकडाउन के दौरान शराब परोसने, पार्टी और गोलीबारी की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इस इलाके में एक बार फिर पुलिस के संरक्षण में रात भर अय्याशी की दुकाने गुलजार हो रही है | इस इलाके में हुक्का बार और शराब परोसने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है | बावजूद इसके होटलों रेस्टोरेंट और ढाबों में छत्तीसगढ़ के अलावा पडोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की विभिन्न किस्म की शराब उपलब्ध कराई जा रही है | इसके अलावा हरियाणा और पंजाब से राज्य में लाई जा रही शराब को आम ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है | ये शराब मूल एमआरपी से मात्र 100 रूपया अधिक दर पर उपलब्ध कराई जा रही है |
VIP रोड में माना स्थित पीटीएस चौक के तमाम रेस्टोरेंट और ढाबे अवैध शराब और हुक्का बार के लिए जाने पहचाने जा रहे है | बताया जा रहा है कि स्थानीय माना थाने के पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब के ठिकानों को लेकर अपना मुँह मोड़ा हुआ है | लिहाजा इन इलाकों में स्थित रेस्टोरेंट, होटलों और ढाबों में मुख्य दरवाजा बंद कर भीतर रातभर पार्टियां आयोजित की जाती है | ढाबा संचालक ग्राहकों को रात भर बेफिक्री के साथ दम मारों दम का भरोसा देकर कायदे कानूनों की धज्जियाँ उड़ा रहे है | पीटीएस चौक में स्थित ढाबों में मुख्य दरवाजा बंद कर भीतर हुक्का बार और शराब परोसे जाने का कारोबार जोरों पर है |
बताया जाता है कि हुक्का बार में फ्लेवर के अलावा गांजा भी उपलब्ध कराया जा रहा है | दिलचस्प बात यह है कि इन ढाबों के आसपास पुलिस कर्मी भी नजर आते है, लेकिन नियमों का पालन कराने के लिए नहीं, बल्कि उस इलाके से हूटर बजाते हुए गुजरकर अपनी ड्यूटी पूरी कर देते है | यही नहीं स्थानीय थाने के कुछ कर्मी भी इन ढाबा संचालकों को पीसीआर वेन की आवाजाही की पूर्व सूचना देकर सतर्क कर देते है | अवैध कारोबार और उसके ठिकानों पर पुलिस दबिश की जरुरत महसूस की जा रही है | इन इलाकों का नजारा देखकर स्थानीय थानों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है | इसके साथ ही मौजूदा हालात के मद्देनजर एक बार फिर नशे के ठिकानों में किसी अप्रिय वारदात के घटित होने का अंदेशा बढ़ गया है |
कोरोना काल और संक्रमण के मद्देनजर रायपुर में होटलों और रेस्टोरेंट के खोलने और बंद करने को लेकर प्रशासन ने समय सुनिश्चित किया हुआ है | ऐसे में इन इलाकों में देर रात तक संचालित इन ढाबों और रेस्टोरेंट में चल रही पार्टियों को देखकर शहर की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है | रायपुर पुलिस – प्रशासन के आला अफसरों को आधी रात का सच जानने के लिए अय्याशी मार्ग -VIP रोड का रुख करना होगा |