पांवटा साहिब वेब डेस्क / लॉक डाउन के दौर में शराब की जबरदस्त मांग ने तस्करों को रातों रात लखपति बना दिया है | देशी – विदेशी शराब का जखीरा ख़त्म होने के बाद उन्होंने कच्ची शराब का निर्माण शुरू किया है | जान की परवाह किये बगैर लोग भी उसे ख़रीदनों को तैयार है | जंगलों और खाली पड़े मकानों में शराब तस्करों ने हाथ भट्टी शराब का कारखाना शुरू कर दिया है | लॉक डाउन के दौर में वो अपने ग्राहकों को शराब की नियमित आपूर्ति कर रहे है | ताजा मामला पांवटा साहिब का है | यहाँ शराब तस्करी की सूचना मिलने पर छानबीन करने पहुंची पुलिस ने 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की। हालांकि, इस दौरान पुलिस के हाथ मात्र दो लीटर कच्ची शराब ही लगी। पुलिस ने अमरकोट पंचायत के बेहड़ेवाला गांव में छापा मारा था। आरोपी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ करीब 18 मामले पहले से ही अदालत में चल रहे हैं।
ये भी पढ़े : यूपी:सावधान लॉक डाउन के दौरान प्रेमी – प्रेमिका के फ़ोन घातक साबित हो सकते है, प्रेमी से बात करने पर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर सुबह-सुबह पहुंच गया थाने
जानकारी के अनुसार पुलिस का सूचना मिली कि खारा जंगल में अवैध शराब की खेप गुरदेव सिंह पुत्र अर्जुन सिंह के पास पहुंच रही है। सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा तो आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 25 लाख 84 हजार 300 रुपये की नकदी हाथ लगी। पुलिस टीम के सूचना देने पर तफ्तीश करने डीएसपी सोमदत और एसएचओ पांवटा संजय शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पंचायत प्रधान अमरकोट राकेश मेहरालु और उपप्रधान गुलशर मोहमद उप प्रधान भी मौजूद रहे।
डीएसपी सोमदत ने बताया कि आरोपी ने यह नकदी घर में अलग-अलग जगह छिपा रखी थी। घर के बॉक्स में पहले 20 लाख अलग-अलग कपड़े की थैलियों में मिले। 5.84 लाख रुपये अलग से बरामद हुए। पुलिस 20 लाख रुपये मिलने के बाद जाने की तैयारी में थी कि आरोपी बीच में बोल पड़ा कि पैसे तो ज्यादा हैं। इसी बीच आरोपी की पत्नी उसे चुप रहने का इशारा करने लगी तो पुलिस को शक हुआ और दोबारा घर की तलाशी लेने पर 5.84 लाख रुपये और निकले।
बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है|शराब दुकाने और बार सील कर दिए गए है| ऐसे में मदिरा प्रेमियों को शराब ढूंढे नहीं मिल रही है| इसके चलते बाजार में हाथ भट्टी – कच्ची शराब की जबरदस्त मांग हो रही है|