HMD Fusion Venom edition: आ रहा है 108MP वाला धमाकेदार Smartphone, डिजाइन ने बनाया दीवाना….

0
25

HMD Fusion Venom edition: HMD ने सोनी पिक्चर्स की फिल्म Venom: The Last Dance के साथ मिलकर Fusion Venom एडिशन को अनाउंस किया है. HMD इसे “अल्टीमेट सिम्बायोटिक फोन” कहता है. आइए नए फोन के टीजर और उम्मीद किए जाने वाले स्पेसिफिकेशंस और मॉड्यूलर डिजाइन डिटेल्स को देखते हैं…

HMD Fusion Venom edition कैसा होगा डिजाइन?
सभी स्पेशल एडिशन फोन की तरह, HMD Fusion Venom को भी एक एस्थेटिक रिफ्रेश मिल सकता है. इसमें शायद नया रंग, नए स्टॉक वॉलपेपर और नए एक्सेसरीज़ शामिल हो सकते हैं. X पर पोस्ट किए गए टीज़र वीडियो में हम देख सकते हैं कि Venom (सिम्बायोट) Fusion फोन को कवर करता है और शायद इससे एक डार्कर वेरिएंट मिल सकता है. फ्यूजन पहले से ही डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध है.

इसके अलावा, इसमें ओरिजिनल फ्यूजन के मॉड्यूलर डिज़ाइन एलिमेंट्स जैसे फ्लैशलाइट मॉड्यूल, 5W वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल या रग्ड या फंकी कलर्ड केस चुनने का ऑप्शन हो सकता है. ओपन-सोर्स फ्यूजन किट हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर किट और Gen2 रिपेयरबिलिटी (आसानी से बदले जा सकने वाले कंपोनेंट्स) भी हो सकते हैं.

HMD Fusion Venom Expected Specs
ये फोन में 6.56 इंच का HD+ 90Hz LCD स्क्रीन हो सकता है, जो 600 निट्स तक की ब्राइटनेस देगा. इसके अंदर 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर होगा, जिसके परफॉर्मेंस कोर 2.2GHz पर चलेंगे. इस फोन का सबसे खास फीचर इसका 108MP का मेन कैमरा हो सकता है. इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी होगा. सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है.

इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W के चार्जर से चार्ज होगी. ये फोन 4/6/8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज ऑप्शंस में मिलेगा. देखते हैं वेनम वेरिएंट में क्या खास होगा. इसमें Bluetooth 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 2.0 कनेक्टिविटी हो सकती है. ये फोन लगभग स्टॉक Android 14 पर चलेगा और इसमें 2 साल तक के OS अपडेट का वादा है.