नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में आज नूपुर शर्मा केस की सुनवाई होने वाली है. दोपहर 3.30 बजे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की विशेष बेंच इस केस की सुनवाई करेगी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पारदीवाला की पीठ नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दायर मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा केस की सुनवाई हुई थी जिसमें कोर्ट ने शर्मा की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी थी. आज यह रोक समाप्त हो रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होगी?
गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा की कथित टिप्पणी को लेकर देशभर में हंगामा मच गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को नसीहत देते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भेजा था. हालांकि कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था नूपुर शर्मा को 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जाए. सुनवाई के दौरान नूपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है.