Haryana Chunav Voting: हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान जारी, CM सैनी, विनेश फोगाट ने भी डाला वोट….

0
58

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग जारी है. आज कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 8 अक्टबूर को होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.

जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोगों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. महिलाएं भी घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहीं हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं प्रदेश के लोगों से कहना चाहूंगा कि 100% मतदान करें… जिस गति से प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है, आने वाले समय में हम उससे भी तेज गति से काम करेंगे. मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहूंगा कि प्रदेश के विकास के लिए खुलकर मतदान करें. विकास की गारंटी ‘मोदी की गारंटी’ है, कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस के दावे बेबुनियाद हैं, वे लोगों का विश्वास खो चुके हैं.”

बलाली, चरखी दादरी: पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा, “मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें…नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे.