पंचकूला : पंजाब के पंचकूला में तेज़ रफ़्तार वाहन ने एक परिवार को अपनों से जुदा कर दिया | यह सड़क हादस सुबह -सुबह हुआ | इसमें माँ -बेटी की मौत हो गई ,जबकि एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है | जुड़वाँ बच्चियों में से एक की मौत और उसकी माँ की भी जान मौके पर चली गई | बताया जाता है ,यह हादसा पंचकूला रुड़की नेशनल हाइवे के पास करेड़ा गांव में हुआ। इस कार में सवार एक परिवार पंजाब से अपने घर सहारनपुर जाने के लिए निकला था |
ये परिवार अपनी एक साल की जुड़वा बच्चियां का जन्मदिन मनाने जा रहा था। जुड़वा बेटियों के जन्मदिन की खुशियां मातम में उस वक्त तब्दील हो गई ,जब यह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने आ रही एक अन्य कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनो ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी अभी गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है।
हादसा बड़ा दर्दनाक नजर आया | हादसे में माँ बेटी की मौत देखकर लोगो की आँखे नम हो गई।जानकारी के अनुसार एक परिवार अपनी जुड़वा बेटियों के साथ उनका जन्मदिन मनाने अपने घर सहारनपुर जा रहा था की तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कार में जा टकराई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची |
उसने गंभीर हालत में घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनो गाड़ियों को कब्जे में लिया है | दोनों मां बेटी के शवो को पीएम के लिए भेज दिया गया है | पुलिस ने रॉन्ग साइड से आकर टकराई गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है |