अकाउंट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी 90 हजार रुपये महीने से ज्यादा सैलरी

0
43

ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. किस तारीख से और कैसे अप्लाई करना है साथ ही लास्ट डेट क्या है? जानें.

Government Job: इस राज्य में असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही अप्लाई कर सकते हैं. अभी केवल नोटिस रिलीज हुआ है. ये वैकेंसी असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं और इनके तहत असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के कुल 69 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए हैं. जानते हैं इनके लिए कब से अप्लाई किया जा सकता है और आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है.

नोट कर लीजिए जरुरी तारीखें
असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर क्लास 3 पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 15 जून 2024 के दिन. इस दिन से लेकर 14 जुलाई 2024 तक इन वैकेंसी के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

कैसे भरना है फॉर्म
एपीएससी के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा apscrecruitment.in. आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं और इन पदों का डिटेल जाने के लिए असम लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. एपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट का पता है apsc.nic.in. यहां से इन पदों के बारे में डिटेल पता किया जा सकता है साथ ही नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करके इन वैकेंसी का विवरण भी जाना जा सकता है.

कौन कर सकता है अप्लाई
असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए निकले असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पद पर वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु 21 से 38 साल के बीच है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. पात्रता संबंधी जानकारी और भी है जिसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी
एपीएससी के असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे बैंड 3 के हिसाब से महीने के 25000 से रुपए से लेकर 92000 तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. साथ ही असम सरकार के नियमों के मुताबिक दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे. एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2024 है.

कितना लगेगा शुल्क
इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 297.20 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 197.20 रुपये है. बीपीएल और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 47.20 रुपये है.

सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन कैसे होगा इस बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि इस बारे में बाद में सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए और लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर एपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.