सरकार की Apple यूजर्स को चेतावनी, स्कैमर्स कर सकते हैं बड़ा कांड, देखे लिस्ट में आपका डिवाइस तो नहीं

0
50

Apple यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार ने चेतावनी जारी की है कि आपके iPhone, iPad, MacBook और Safari ब्राउजर पर साइबर हमले हो सकते हैं. इसलिए आपको अपने डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए. ये सलाह इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने दी है.

सरकारी एजेंसी CERT-In ने बताया है कि Apple के कई प्रोडक्ट्स में कुछ कमियां हैं। इन कमियों का फायदा उठाकर साइबर हमले हो सकते हैं. ये कमियां iPhone, iPad, Mac, Apple TV, Apple Watch, Vision Pro और Safari ब्राउजर में हैं. इन कमियों की वजह से आपके फोन की जानकारी चोरी हो सकती है, फोन काम करना बंद कर सकता है और आपकी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.

कौन से सॉफ्टवेयर हुए अफैक्ट?
Apple iOS and iPadOS versions prior to 18.1, Apple iOS and iPadOS versions prior to 17.7.1, Apple macOS Sequoia versions prior to 15.1, Apple macOS Sonoma versions prior to 14.7.1, Apple macOS Ventura versions prior to 13.7.1, Apple watchOS versions prior to 11.1, Apple tvOS versions prior to 18.1, Apple visionOS versions prior to 2.1, Apple Safari versions prior to 18.1

अपने Apple डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए, आपको इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करना चाहिए. Apple ने अभी-अभी iPhone के लिए iOS 18.1 जारी किया है. अगर आपके पास iPhone है, तो आपको इसे जल्दी से अपडेट कर लेना चाहिए.