बिना एग्जाम नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इतनी होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

0
5

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर जैसे कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. इन पदों के लिए जूनियर टेक्निशियन की जरूरत है. जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार 1 अप्रैल, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jobs In Raipur, Recruitment Support Service, Job Recruitment, Recruitment  Work, Staffing Services, Advertisement Response Management in New Rajendra  Nagar, Raipur , Raipur Associates & Accountancy | ID: 21976770497

वेबसाइट की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कुछ जरूरी बातों का जिक्र किया गया है. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जूनियर टेक्निशियन रिक्तियां अनुबंध के आधार पर हैं. कार्यकाल 1 वर्ष की अवधि के लिए है, जिसे प्रारंभिक अवधि सहित 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. नौकरी का विस्तार विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए किया जा सकता है.
उम्मीदवार सीधे इस लिंक
https://careers.ecil.co.in/advt1322.php पर क्लिक करके भी इन पदों (ECIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ईसीआईएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक योग्यताएं चाहिए. आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर (इसमें एनटीसी, बोर्ड आधारित बुनियादी प्रशिक्षण के साथ-साथ श्रम महानिदेशालय के बहु कुशल प्रशिक्षण पैटर्न के तहत उन्नत मॉड्यूल शामिल हैं) के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए.

Google For Jobs is Now Live in Search Results

इन बातों का रखना होगा ध्यान
इसके अलावा, एक साल की अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) अनिवार्य है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऊपर उल्लिखित योग्यता ही एकमात्र आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अन्य योग्यताओं की भी आवश्यकता होती है जिन्हें आवेदनकर्ता को याद रखना होगा.

जानिए सैलरी और पदों की जानकारी
अनुबंध पर जूनियर तकनीशियन – 1625
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 814
फिटर – 627
इलेक्ट्रीशियन – 184

इतनी होगी सैलरी

प्रथम वर्ष – रु. 20,480
द्वितीय वर्ष-रु. 22,528
तीसरा वर्ष- रु. 24,780