Gold Silver Price Today: डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट के बावजूद बुलियन मार्केट में सुस्ती है. MCX पर सोने का भाव 53 रुपए गिरकर 59302 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है. MCX पर चांदी 104 रुप महंगी हो गई है. सिल्वर का ताजा भाव 72230 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 1969 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. कल डॉलर इंडेक्स में भारी गिरावट के बाद सोने में जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी, जोकि करीब 30 डॉलर रिबाउंड हुआ था. वहीं, आज चांदी की कीमतों में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर चांदी की कीमत 24 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गई है.
सोने और चांदी पर एक्सपर्ट की राय
कुंवरजी के रवि दियोरा ने सोने और चांदी में आगे तेजी की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि MCX पर सोने का भाव 59670 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव छुएगा. इसके लिए 59000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर 59200 रुपए के भाव पर खरीदारी करें. इसी तरह चांदी को भी 72000 रुपए के भाव पर खरीदें. इसके लिए 71600 रुपए का स्टॉपलॉस रखें, जबकि 72780 रुपए का टारगेट रखें.