दिल्ली / जयपुर वेब डेस्क / एक महत्वपूर्ण घटना क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अकेले ही जयपुर में अपनी सरकार बचाने में लगे हैं | उनके डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ऐसे वक़्त उनसे दूरियां बना ली है | वे दिल्ली प्रवास पर हैं | सचिन पायलट का ऐसी नाजुक घड़ी में साथ छोड़ना कई सवाल उठा रहा है | जब खुद सीएम अशोक गहलोत कह रहे है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराना चाहती है, ऐसे समय डिप्टी सीएम का जयपुर में न होना कांग्रेस और बीजेपी खेमे में चर्चा का विषय बना हुआ है |
बताया जा रहा है कि संकट की घडी में शनिवार को सीएम अशोक गहलोत जब कैबिनेट मीटिंग कर रहे थे तो, इस मीटिंग में सबकी निगाहे सचिन पायलट पर थी | बतौर डिप्टी सीएम राजस्थान सरकार के दूसरे बड़े नेता के रूप में अपना लोहा मनवाने के बावजूद सचिन पायलट इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए | सूत्र बता रहे है कि इस वक्त वो दिल्ली में है और जल्द ही पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते है | यही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के लगभग एक दर्जन विधायक भी दिल्ली में हैं |
ये विधायक भी कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर अपनी पीड़ा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को बताना चाहते हैं | सूत्रों के मुताबिक ये विधायक गुरुग्राम के आसपास रुके हुए हैं | जयपुर में मौजूद कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि सचिन पायलट के साथ कई विधायक दिल्ली गए है | हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि ये विधायक सचिन पायलट के समर्थन में एकजुट हुए हैं |
सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष भी है | 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार माना गया था | लेकिन पार्टी हाईकमान ने अशोक गहलोत को सीएम पद की जिम्मेदारी दी थी | जबकि सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया था | हालाँकि आलाकमान ने गहलोत और पायलट के बीच सत्ता संतुलन बिठाने के लिए सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष भी बना दिया था | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि सचिन पायलट राजस्थान की कांग्रेस सरकार को क्रेश कर सकते है |
दरअसल एक महत्वपूर्ण घटना में सरकार गिराने को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कुछ विधायकों और नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है | इसमें इस बात का उल्लेख है कि SOG को एक कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान पता चला कि राज्य में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री में झगड़ा चल रहा है, ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों को तोड़कर सरकार गिराई जाए |
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश की सरकार निपटाने के बाद केंद्रीय राजनीति में नया गुल खिलाने में जुटे दिग्विजय सिंह , कहा – जो लोग राहुल और प्रियंका के आक्रामक रुख की सराहना नहीं करते वो कांग्रेस में क्यों ? वरिष्ठ कांग्रेसियों के गले नहीं उतर रहा दिग्विजय सिंह का यह बयान ? कुछ तो पूछ बैठे , अब किसे निशाने पर लेने वाले है दिग्गी राजा
इस बाबत SOG ने दो बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार भी किया है| फ़िलहाल सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तनातनी बढ़ गई है | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आलाकमान को बताया है कि बीजेपी से मिलकर सचिन पायलट उनकी सरकार गिराने की तैयारी में है | माना जा रहा है कि गहलोत और पायलट जल्द ही आलाकमान से मुलाकात कर सकते है |