छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रेल्वे स्टेशन के करीब इंडियन कॉफी हाउस के एक कमरे में बकायदा जुआ खेलने की महफिल सजी हुई थी. जिसकी सूचना दुर्ग पुलिस को होटल के किसी कर्मचारी ने ही दी.जिसके बाद दुर्ग सीएसपी व आईपीएस जितेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ जाकर इंडियन कॉफी हाउस के उस कमरे में छापा मारा. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके पास से ताश पत्ती और लगभग 37 हजार रुपये नगदी बरामद की है. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया.
इस हाई प्रोफाइल जुए के लिए शहर के बड़े कारोबारियों ने बकायदा इंडियन कॉफी हाउस का एक कमरे को बुक किया था. उसके बाद कमरे में जुए की महफिल सजाई गई. इस महफिल में शहर के पांच जुआरी शामिल हुए. जिनमें विक्की जसवानी, दीपक रतनानी, श्याम भावनानी, रितेश मंगलानी, स्वप्निल कुमार जैन शामिल थे. पुलिस ने जब इंडियन कॉफी हाउस के कमरे में रेड डाली तो ये सभी जुआरी ताश पत्ती के जरिये हार-जीत का खेल खेल रहे थे. पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ा. हालांकि जमानती धारा होने की वजह से जुआरियों को थाने से ही छोड़ दिया गया