जमशेदपुर : दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाए ,कुछ नहीं कहा जा सकता ,ख़ासतौर पर शराब पीने के बाद | झारखंड के जमशेदपुर में उधार को लेकर हुए विवाद में 2 दोस्तों ने अपने ही साथी को मालगाड़ी से नीचे धक्का दे दिया. हादसे में घायल युवक का एक पैर कट गया है.दोस्तों में सिर्फ 200 रुपये के लिए विवाद हुआ था | विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त को चलती मालगाड़ी से धक्का दे दिया. इस घटना में मोहम्मद आजाद नाम के शख्स का पैर कटकर अलग हो गया है. घटना के बाद आजाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
एमजीएम के डॉक्टरों के मुताबिक, आजाद को इलाज के रिम्स रांची रेफर किया गया है | इस घटना के बाद से मोहम्मद आजाद का परिवार बेहद परेशान है | बताया जाता है कि वो घर पर था |उसके दोस्त उसे बुलाकर ले गए |जुगसलाई थाना की गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाला मोहम्मद आजाद रविवार की शाम अपने दोस्त सोनू और इरशाद के साथ शराब पार्टी की बात कहकर पार्वती घाट रेलवे लाइन के किनारे लेकर गए | यहां पर दोनों ने आजाद को जमकर शराब पिलाई | इस दौरान उनमे रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई |
शराब पीते समय तीनों दोस्तों के बीच मात्र 200 रुपयों के लेनदेन को लेकर यह कहासुनी हुई | इस दौरान एक मालगाड़ी आदित्यपुर की तरफ जा रही थी. दोनों दोस्तों ने आजाद को मालगाड़ी की तरफ धक्का दे दिया, जिससे उसका एक पैर मालगाड़ी के चपेट में आ गया | घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी | सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आजाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया | पुलिस मामले की जांच कर रही है |