चायवाली ने बुजुर्गो को चखाया जवानी का मजा, चार बुजुर्गों को चाय से नहीं चायवाली से हुआ प्यार, पांचवे ने आकर बिगाड़ा माहौल

0
27

मानपुर : आपने लोगो को चाय का दीवाना होते तो देखा ही होगा।लेकिन यह मामला कुछ अलग ही है। ताजा मामला बिहार के मानपुर इलाके के एक चायवाली की अजीबोगरीब प्रेम-कहानी का है। यह प्रेम कहानी एक 30 साल की विधवा चाय वाली और उसके प्यार में पड़े चार बुजुर्ग से जुडी है। चायवाली ने एक के बाद एक करके चार बुजुर्ग को अपने प्यार में अंधा बना दिया। उनकी यह प्रेम कहानी आगे बढ़ रही थी,अचानक दो माह पहले 75 साल के उसके पांचवें बुजुर्ग आशिक की एंट्री हुई।

इस महिला चाय वाली की दुकान पर चार बुजुर्गों की लगातार बैठक और चाय वाली की उनके साथ की जाने वाली शरारतें देख उन्हें भी जवानी के दिन याद आने लगे। इनकी पत्नियों का देहांत भी हो चुका था, अब इसी चायवाली के सहारे खालीपन भरने की ठानी। एक दिन उन्होंने अलग-अलग उसे अपने मन की बात कह डाली, चारों दीवानों ने आगे बढ़कर कह दिया कि अब शेष जीवन उसी के साथ बिताना चाहते हैं। चायवाली को भी चारो दीवानो से कोई आपत्ति नहीं हुई, शह मिली तो बुजुर्ग ने उसके घर का रुख किया।इन बुजुर्गो को लगा सब ठीक-ठाक है। लेकिन इस बीच पांचवे आशिक की एंट्री ने उनका सारा खेल बिगाड़ दिया।      

इन चारों बुजुर्गो ने मिलकर चाय वाली से कहा कि हम चार ठीक है,हमें पांचवे की दखल मंजूर नहीं,इसे सबक सिखाना होगा, दीवानों का बहुमत एक दीवाने के खिलाफ देख चायवाली भी सहमत हो गई, चाय वाली ने कहा ठीक है, तुम्हीं लोग उनसे निबटो। बीते 19 अक्टूबर को चायवाली ने पांचवें दीवाने तृपित शर्मा को सुनसान में मिलने बुलाया। वे भी मन में सुनहरे सपने संजोए उस जगह पर जा पहुंचा। वहां पहले से उनके चारों बुजुर्ग आशिक मौजूद थे। उन सब के बीच बहुत कहासुनी हुई, लेकिन कोई भी किसी से दबने को तैयार नहीं था। वाद-विवाद इतना आगे बढ़ा की किसी ने पीछे से ईट पकड़ कर तृपित के सिर पर दे मारी, तृपित बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा,उसके सिर से ज्यादा खून बहने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख अपनी प्रेमिका संग चारो बुजुर्ग आशिक भाग खड़े हुए। 

इधर,अस्थावां बाजार निवासी तृपित शर्मा के घर वालों ने दो दिन तक उन्हें ढूंढा। नहीं मिलने पर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस गुमशुदगी पर कार्यवाही करते हुए 21 अक्टूबर को पुलिस ने तृपित का शव पानी टंकी से बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक चायवाली समेत उसके चारों दीवाने इस हत्या में सहभागी हो गए। पहले चायवाली समेत चार बुजुर्गो ने मिलकर उस शव का चेहरा ईंट से कुचलकर बिगाड़ा, ताकि इसे कोई पहचान ना सके।फिर अस्थावां के पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट बन रहे एक घर की पानी टंकी में शव डाल दिया। समय पर पुलिस चायवाली के पास जा धमकी, उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई। उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। और इस कत्ल की पूरी कहानी सामने आ गई। 

सदर डीएसपी डा. शिबली नोमानी के मुताबिक,उनके सामने इस तरह का मामला पहला है।मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में सभी ने 19 अक्टूबर को तृपित शर्मा की हत्या की बात स्वीकार ली है। गिरफ्तार आरोपियों में 30 वर्षीय चायवाली पीनो देवी,75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार,बनारस प्रसाद और वासुदेव पासवान शामिल हैं।फिलहाल पांचो आरोपी पुलिस की हिरासत में है।