NEWS TODAY CG छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP डीएम अवस्थी मार्गदर्शक मंडल में, नई जिम्मेदारी के साथ पुलिस मुख्यालय में बने OSD, समर्थको में ख़ुशी की लहर

0
11

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त के बाद पूर्व चीफ सेकेट्री आर पी मंडल की तर्ज पर पूर्व DG डीएम अवस्थी को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया है। बताते है कि ओल्ड इस गोल्ड की तर्ज पर दोनों नौजवान अब सरकार के कामकाज की दशा और दिशा तय करेंगे। बताते है कि संविदा नियुक्ति में  पुलिस मुख्यालय में OSD बनाये गए अवस्थी EOW का कार्य भी पूर्व की तरह देखते रहेंगे। हालांकि आदेश में इसका हवाला नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की गई है। 

हाल ही में 31 मार्च को डीएम अवस्थी डायरेक्टर ACB,EOW के पद से रिटायर हुए थे। बताते है कि अवस्थी का वर्दी के प्रति जबरदस्त लगाव उनके ड्रेसिंग सेंस से झलकता है, हर पल उनकी चकाचक वर्दी और सिर पर कैप अलग से नजर आती थी। सालो तक अवस्थी और मंडल के संपर्क में रहने वाले पत्रकारों का मानना है कि आज भी दोनों अफसर अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने पहचाने जाते है। 

अवस्थी के नए कार्यकाल को लेकर समर्थको में ख़ुशी की लहर है। बताते है कि भले ही जय वीरू रिटायर हो गए हो लेकिन चुस्ती फुर्ती के मामले में दोनों ही नौजवान पीढ़ी को मुँह चिढ़ाते नजर आते है। पूरवर्ती बीजेपी शासन काल में दोनों ही अधिकारी अपना जौहर दिखा चुके है। उनके कार्यो का लेखा जोखा ही नहीं बल्कि लोहा भी, जानकार मानते है। बताते है कि  राज्य में बुनियादी सुविधाओं के विकास और पुलिसिंग को मजबूती देने के मामलो में, दोनों ही अफसर अपनी सेवानिवृत्ति के अंतिम क्षणों तक भी जुटे रहे।