रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ़ सेक्रेटरी और रेरा के मौजूदा चेयरमैन विवेक ढांड के यहाँ भी आयकर विभाग ने डेरा डाला हुआ है | बताया जाता है कि उनके तमाम ठिकानों में लगभग दो दर्जन इनकम टेक्स के अफसरों की टीम तैनात है | इस टीम के साथ ईडी के अधिकारियों की मौजूदगी की भी खबर है | जिन लोगों के यहां इनकम टेक्स के अलावा ईडी ने भी छापेमार कार्रवाई की है उनमे आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनकी पत्नी मीनाक्षी टुटेजा के प्रतिष्ठान , शराब ठेकेदार पप्पू भाटिया के व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक ठिकाने , रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर और उनके परिजनों के ठिकाने , होटल और कारोबारी गुरुचरण होरा के तमाम ठिकाने शामिल है | खबर है कि इन तमाम जगह से ईडी की टीम ने करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है | इसमें रियल स्टेट से जुड़े कई सौदों के कच्चे दस्तावेज मिले है | जानकारी के मुताबिक 32 ठिकानों में पड़ताल जारी है | जानकारी आ रही है कि छापामार कार्रवाई में करोड़ों की नकदी मिली है | लेकिन नकद रकम के आंकडे और ठिकाने की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है |
खबर यह भी आ रही है कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की पीएमओ में की गई एक शिकायत को गंभीरता से लिया गया | इस शिकायत में दर्ज इनपुट के आधार पर ईडी की कार्रवाई की खबर है | बताया जाता है कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सुर्ख़ियों में रहे कुछ अफसरों की तथ्यात्मक जानकारी के साथ शिकायत की थी | यह शिकायत ईडी मुख्यालय में भी की गई थी | जानकारी आ रही है कि छापामार कार्रवाई में शामिल कुछ अफसरों ने विधायक देवजी भाई पटेल से भी पूछताछ की है |