Nepal Floods: नेपाल में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के बाद नेपाल में बाढ़ से अब तक 224 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में हिमालय राष्ट्र को 17 अरब नेपाली रुपये यानी करीब 127 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. नेपाल के मुख्य सचिव नारायण आर्यल के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में देश में 158 लोग घायल हुए हैं, जबकि 24 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, खोज और बचाव कार्यों के लिए 30,700 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नेपाल के प्रधान मंत्री के.पी. शर्मा ओली ने घोषणा की है कि, राहत बचाव अभियान अभी दो दिनों तक और चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक 4000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इन घटनाओं में अब तक 241 लोगों की मौत हो गई है।