बहराइच : देशभर में आज बारावफात का जश्न मनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के बहराइच में बारावफात का जुलूस निकला था। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है।बताया जाता है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है ।
दरअसल, बारावफात के जुलूस में भारी तादाद में बच्चे,नौजवान समेत कई लोग मौजूद थे, बच्चे झंडे लेकर चल रहे थे तभी अचानक झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया जिसकी वजह से जुलूस में शामिल 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए । आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,वही 5 लोगों ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया जबकि बेहद नाजुक हालात में 2 घायलों को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है।
घटना की सूचना पाने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी गए है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल 6 लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। जुलूस की खुशियां मातम में तब्दील गई है। बहराइच एसएसपी केशव चौधरी ने बताया कि यह हादसा बारावफात के जुलूस निकालने के दौरान हुआ।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट के अनुसार सीएम ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के भी निर्देश दिए हैं।
इस मामले में बहराइच एसएसपी केशव चौधरी ने बताया कि जुलूस में मौजूद बच्चे झंडे लेकर चल रहे थे तभी अचानक झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया।