छत्तीसगढ़ में अलग अलग जगह हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की हुई मौत | 

0
11

बिलासपुर / धमतरी – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और धमतरी में  हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है | पहली घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थानाक्षेत्र की है | जहां दर्दनाक सड़क हुआ है | मिली जानकारी के अनुसार यहां तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ​ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है | बताया जा रहा है कि घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है | मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है वही आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है | 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात रतनपुर थाना क्षेत्र के नेवसा गांव निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान गिधौरी मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

वहीँ दूसरी ओर धमतरी जिले में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है |  हादसा ट्रैक्टर और बाइक के आपस में टक्करा जाने से हुआ है | घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है |  दरअसल घटना भखारा थाना इलाके के भेंडरवानी गांव की हैं जहां बुधवार देर शाम गांव के पुल के पास ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई | 

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर और बॉइक की टक्कर के बाद वाहन सवार 8 फीट दूर जा गिरे |  हादसे में मोटर सायकल के परखच्चे उड़ गए वहीँ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चार लोगों में तीन को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया |  अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई. दुर्घटना में हैरानी वाली बात ये हैं कि हादसे में चौथे घायल युवक को पुलिस ढूंढ नहीं पाई और मौके से चली गई | रातभर घटना स्थल पर पड़े होने के कारण उस युवक की मौत हो गई | आज सुबह जब ग्रामीणों ने चौथे युवक क शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी | दूसरे युवक की मौत के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस घायल युवक को ढूंढ लेती तो तो वक्त रहते उसका उपचार होता और शायद युवक बच जाता |