Whatsapp Part-Time Job Offer Scam : हम अक्सर वॉट्सएप स्कैम के बारे में सुनते रहते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये स्कैम बढ़ते जा रहे हैं. आपने ‘पार्ट-टाइम जॉब ऑफर’ वाले स्कैम के बारे में सुना है? हां, वही स्कैम, जिसमें स्कैमर्स पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं और लोगों से लाखों की ठगी कर लेते हैं. हमने आपको इस स्कैम से सावधान किया था. एक्सपेन कर बताया था कि कैसे स्कैमर्स ठगी कर रहे हैं. हाल ही, में खबर सामने आई है कि नोएडा में रहने वाली एक महिला इस स्कैम का शिकार हो गई है. महिला ने 4.3 लाख रुपये गवा दिए हैं.
पार्ट टाइम जॉब स्कैम में फंसी महिला
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 61 में रहने वाली एक महिला से वॉट्सएप पर स्कैमर्स ने कॉन्टैक्ट किया. स्कैमर्स ने महिला को पार्ट टाइम जॉब ऑफर की. इस जॉब में महिला को केवल विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों के यूट्यूब वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर करना होगा. स्कैमर्स ने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, जहां उसे कुछ कार्य सौंपे गए. शुरुआत में जालसाजों ने महिला का भरोसा जीतने के लिए हर काम के लिए उसे कुछ पैसे दिए. हालांकि, बाद में, उन्होंने उसे एक ‘प्राइम टास्क’ दिया और इस प्रोसेस में महिला ने 4.38 लाख रुपये गवा दिए.
सरकार ने क्या कदम उठाए?
वॉट्सएप के जरिए इस तरह के स्कैम के मामले देश में दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. कुछ समय पहले लोगों ने धोखाधड़ी वाले वीडियो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से वॉयस कॉल मिलने की भी शिकायत की थी. घोटालों की भयावहता इतनी बढ़ गई है कि भारत सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा है. सरकार ने वॉट्सएप को धोखाधड़ी एक्टिविटी करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विभाग की संचार साथी वेबसाइट के लॉन्च के दौरान कहा कि भारत में 36 लाख से अधिक वॉट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है और कंपनी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग कर रही है.