पूर्व पीएम की सदस्यता रद्द होने के बाद फायरिंग,तनावपूर्ण माहौल के बीच लोगो का EC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन…   

0
6

दिल्ली : पडोसी देश पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नेशनल असेंबली की सदस्यता को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। इमरान खान पर गलत जानकारी देने और तोशखाना मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद यह कार्यवाही की गई है।राजधानी इस्लामाबाद में चुनाव आयोग की दफ्तर के बाहर भारी तादाद में इमरान खान के समर्थक जुटे है ,यहां भीड़ के बीच फायरिंग की खबर भी आ रही है |

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के ये कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चुनाव आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है |उधर चुनाव के दौरान आयोग को गलत जानकारी देने के आरोप, चुनाव आयोग की जांच में सच साबित हुआ है । इसके चलते आयोग ने पूर्व पीएम की सदस्यता रद्द कर दी है। चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद इमरान खान चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।