फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन बालाघाट में, फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए कई कलाकार डालेंगे डेरा, बैहर और कान्हा- किसली से सटे लौगुर के जंगलों में होगी शूटिंग, वन विभाग ने दी अनुमति

0
12

रिपोर्टर – मनोज सागर

 बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट के प्रसिद्ध जंगलो में फिल्म शेरनी की शूटिंग की इजाजत दी गई है | वन विभाग द्वारा 21 अक्टूबर से 25 नवंबर 2020 तक लौगुर वन परिक्षेत्र के मयूर बिंदु से लेकर खारा गांव के विभिन्न स्थानों में शूटिंग की अनुमति दी है | यह इलाका सागौन के वनों के लिए प्रसिद्ध है | घने जंगल में कई ऐसे प्राकृतिक स्थान है जिनकी तुलना दक्षिण अफ़्रीकी फारेस्ट टूरिस्ट प्लेसों से की जा सकती है | बताया जाता है कि अभिनेत्री विद्या बालन अपनी टीम के साथ तय वक्त पर शूटिंग स्थल पर पहुचेंगी | 

वन विभाग ने कुछ शर्तों के साथ फिल्म शूटिंग की इजाजत दी है | इसमें वन्य संपदा को नुकसान नहीं पहुंचाने , वन क्षेत्रों में कोई स्थाई या अस्थाई निर्माण ना करने और संरक्षित क्षेत्रों के लिए तय मापदंड का पालन करने के निर्देश दिए गए है | यही नहीं , फिल्मांकन हेतु वर्तमान में संरक्षित क्षेत्रों के लिए प्रचलित दर की 25 फीसदी दर से शूटिंग का भुगतान करना होगा | यही नहीं फिल्म में दिखाए जाने वाले वन क्षेत्रों का नाम भी प्रदर्शित करना जरुरी होगा | 

बालाघाट में अरसे बाद बॉलीवुड के कलाकारों का आगमन होने जा रहा है | बताया जाता है कि 1960 के दशक में यहां ब्लैक एंड व्हाइट एक फिल्म की शूटिंग हुई थी | इसके बाद यह इलाका प्राकृतिक रूप से परिपूर्ण होने के बावजूद बॉलीवुड की निगाहों में नहीं आया | लेकिन अरसे बाद एक बार फिर बॉलीवुड की आंखों में बालाघाट की प्राकृतिक सुंदरता के किस्से कलाकारों की जुबान पर है |