News Today Breaking: अबकी बार मर्यादा पार, अम्मा के 2 नग पांडुलिपियों के साथ हाउस में आ धमकने के आसार, IAS अनिल टुटेजा भी अपने ठिकाने पर, ED के अरमानो पर फिरा पानी,गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक….

0
17

दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से खबर आ रही है कि कोर्ट ने ED मामले में नान घोटाले के आरोपी और आबकारी घोटाले के संदेही अनिल टुटेजा की याचिका पर अपना फैसला सुनाया है। मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई घोटालो को लेकर ED की जांच के दायरे में आए विवादित IAS अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। बताते है कि अदालती आदेश के बाद अनिल टुटेजा के खिलाफ ED गिरफ्तारी की कार्रवाई फिलहाल नहीं कर सकेगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद ED को भी जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। ED ने अनिल टूटेजा से आबकारी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपो को लेकर पूछताछ की थी। यह याचिका अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा की ओर से दाखिल की गई थी।इधर, हाई कोर्ट बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के जेल या बेल पर फैसला रिजर्व है,इसका काउंट डाउन अभी भी जारी है। 

दिल्ली / रायपुर : सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में टुटेजा पिता-पुत्र की ओर से ED की हालिया कार्रवाई को गैरकानूनी-गलत बताया गया था। याचिका में कहा गया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जिस मामले में ED कार्रवाई कर रही है, उसमें उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी कहा कि अवैध धन के उपार्जन और मनी लॉन्ड्रिंग के ED ने कोई ठोस तथ्य नहीं पेश किए। यही नहीं टुटेजा एंड संस ने ईडी की नियमावली का हवाला देते हुए यह भी कहा कि ED ने नियमानुसार केस भी रजिस्टर नहीं किया था।

शुक्रवार को जस्टिस संजय किशन कौल, और एहसानुद्दिन अमनउल्लाह की बेंच ने सुनवाई के बाद टुटेजा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में अगली सुनवाई के आसार है। हालाँकि फैसले की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।  

उधर, माना जा रहा है कि सोमवार को अनिल टुटेजा सुप्रीम कोर्ट का फरमान लेकर रायपुर में ED दफ्तर में दाखिल हो सकते है। अनिल टुटेजा की पुनर्वापसी से राजनैतिक और प्रशासनिक महकमे में ख़ुशी की लहर है। लेकिन अम्मा के 2 नग पांडुलिपियों को लेकर सीधे हाउस आने की खबर से प्रशासनिक गलियारों से लेकर संग परिवार में खलबली है।

बताते है कि कारागृह से अम्मा के कदम सीधे हाउस का रास्ता नापेंगे। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि इस दौरान अम्मा की गोद में पापा की दो पांडुलिपियां भी एक साथ नजर आ सकती है। 

सूत्र बताते है कि अम्मा के आगमन को लेकर भी कई खुफिया सूचनाऍ चर्चा में है, इसमें अम्मा की गोद भराई से लेकर सामाजिक गतिविधियों के जोर पकड़ने के आसार जाहिर किए जा रहे है। बताते है कि अम्मा के अरमानो पर पानी फेरने के लिए पापा के खास दस्ते जोरशोर से जुटे हुए है,इसके लिए अम्मा की राह जोर जबरदस्ती और दबाव के साथ तय भी की जा रही है।

सूत्र बताते है कि अम्मा का सपना मौजूदा ठिकाने से सीधे पुराने घर में वापिस पहले जैसे दाखिल होकर घर-गृहस्थी सँभालने का है। लेकिन संग परिवार शुभचिंतक इसके लिए तैयार नहीं हो रहे है, उन्हें अंदेशा है कि ये फिर कोई ना कोई नया बवाल मचाएगी,लिहाजा बड़े-बुजुर्गो की सलाह को इस तवज्जो दी जा रही है। जबकि दूसरी ओर अम्मा ठान बैठी है,अबकी बार मर्यादा पार…        

यह भी जानकारी आ रही है कि जेल या बेल पर फैसला आने के बाद अम्मा नई राह पकड़ सकती है, इस राह में हाउस भी आता है, बताते है कि आखिरी क्षणों में अम्मा कोई चौकाने वाला कदम उठा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अम्मा का विशेष हाउस अलर्ट मोड़ पर है। 

बताते है कि जेल होने पर यथास्थिति में कोई कमी नहीं आने का भरोसा दिया गया है,सरकार भी भरोसे की है, लेकिन कदमो को काबू में रखने की हिदायत भी दी गई है। NTC की खुफिया सूचनाओं के मुताबिक बेल मिलने की सूरत में अम्मा सीधे अपने हाउस जाएगी |

फिलहाल लोगो की निगाहे अम्मा के सधे हुए कदमो पर टिकी हुई है,इस मामले में 2 हाउस कीपर आमने-सामने बताए जा रहे है।