रायपुर / दिल्ली : छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटो से जारी छापेमारी के बाद कुछ अधिकारीयों और कारोबारियों की गिरफ़्तारी के आसार बढ़ गए है। बताते है कि ED की आधा दर्जन से ज्यादा नई टीम ने रायपुर में डेरा डाल लिया है,ज्वाइंट डाइरेक्टर स्तर के 4 अधिकारीयों की तैनाती सिर्फ संदेहियों से पूछताछ और उनकी गिरफ़्तारी के लिए की गई है।
जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक विशेष टीम राज्य के अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारीयों की कार्यप्रणाली की जांच करेगी। बताते है कि जांच के दायरे में शामिल अधिकारियों को विवेचना के दौरान लम्बी छुट्टी पर भेजे जाने के लिए एजेंसियां छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध कर सकती है। ED सूत्रों ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में हालिया छापेमारी में संदेहियों के ठिकानो से कई आपत्तिजनक साक्ष्य और दस्तावेज बरामद हुए है,इसकी तस्दीक कराई जा रही है,आवश्यक हुआ तो गिरफ़्तारी से इंकार नहीं कर सकते।
ED सूत्रों के दो टूक जवाब से अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि रामनवमी पर गोधुली बेला में ED की बैंड-बाजा और बारात निकल सकती है।
बताते है कि ED दफ्तर से निकलने वाला संदल मेकाहारा स्थित दरगाह में अस्पताल वाले बाबा से पहले स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगा । इसके बाद कचहरी चौक स्थित ED की विशेष अदालत में दर्शनार्थियों के जत्थे का मार्ग तय किया गया है।
बताते है कि झाड़-फूंक के बाद विशेष टीम,जत्थे को सत्संग के लिए पुनः कार्यक्रम स्थल ED दफ्तर तक पहुंचाएगी। कचहरी चौक में रामनवमी के मद्देनजर जमानत वाले बाबा तमाम जत्थेदारों की जेल या बेल का फैसला सुनाएंगे। बताते है कि सत्संगियों की जेल यात्रा से पूर्व कुछ जत्थेदारों को ED आश्रम में हवन यज्ञ में शामिल होने के लिए जमानत वाले बाबा,हफ्ते भर की रिमांड भी स्वीकृत कर सकते है।